spot_img

फेंसिंग लांघकर आ गए थे अराजक तत्व इसलिए हुआ हंगामा,वीडियो फुटेज के आधार पर इस मामले में हो रही कार्रवाईफेंसिंग लांघकर आ गए थे अराजक तत्व इसलिए हुआ हंगामा

Must Read

Acn18.com/नगर पालिका निगम की ओर से संचालित कोरबा शहर के एकमात्र वेब पुल में इस वर्ष आए दिन हंगामा की स्थिति निर्मित हो रही है और इस वजह से गलत संदेश भी जा रहा है। पिछली घटनाओं को लेकर कहां जाना है कि अराजक तत्व के प्रवेश करने के कारण इस प्रकार के हालात निर्मित हुए। निगम की ओर से मौके के वीडियो फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं और वह इस आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

- Advertisement -

कोरबा क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य और सुरक्षित इंटरटेनमेंट देने के इरादे से नगर पालिका निगम की ओर से बीते वर्षों में विवेकानंद उद्यान परिसर में वेव पूल तैयार किया गया जिस पर करोड़ों की राशि खर्च की गई। सिर्फ ग्रीष्म काल में यह सुविधा लोगों को दी जा रही है जिसमें इस वर्ष अलग-अलग कारणों से ग्रहण लग रहा है। लगातार दो रविवार को इस जगह पर सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थिति दर्ज हुई और इसी दरमियान हंगामा के साथ मारपीट भी हुई। इसमें से एक मामले में सीएसईबी पुलिस चौकी के द्वारा अपराध पंजीबंद किया गया है। नगर पालिका निगम के स्वामित्व और नियंत्रण वाले वेव पूल में इस प्रकार के मामलों को लेकर आखिर क्या कुछ किया जा रहा है इस बारे में निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई से बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि पहले घटना के दौरान कुछ तत्व फेंसिंग को क्रॉस कर भीतर घुस गए थे इस वजह से समस्याएं निर्मित हुई है। संबंधित वीडियो फुटेज पुलिस को दे दिए गए हैं और इस आधार पर उसके द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।

याद रहे पिछले रविवार को इसी स्थान पर किसी बात को लेकर युवतियों के दो पक्षों में पहले बहसबाजी हुई और फिर बाद में मारपीट की नौबत भी आ गई। प्रवेश द्वार से बाहर निकल कर भी एक युति के द्वारा दो महिलाओं से मारपीट करने के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं और इसका सीधा सा प्रभाव वेव पूल की इमेज पर पड़ रहा है। जब तक यहां की व्यवस्था को बेहतर करने और नियम को कठोर नहीं किया जाता है तब तक इस प्रकार की स्थितियां से बचना मुश्किल होगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग.बेख़ौफ़ तरीके से पिता ने बचाई बच्चों की जान.देखिए वीडियो…

acn18.com कोरबा/ अभी भी तापमान के तेवर में बहुत ज्यादा नरमी नहीं आई है। उसकी तपीश का एहसास बराबर...

More Articles Like This

- Advertisement -