acn18.com कोरबा /अपने तीन दिवसीय कोरबा प्रवास पर पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह ने एनटीपीसी स्थित कावेरी विहार विश्राम गृह में अपने विभाग से संबंधित सभी विभाग प्रमुखों की एक बैठक ली और सरकार की योजनाओं के प्रगति की समिक्षा की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया,कि विहान योजना से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी बनाने की योजना केंद्र सरकार ही है जिसे पर चर्चा की गई। बालको के अधिकारियों की बैठक में गैरमौजूदगी को लेकर केंद्रीय मंत्री काफी नाराज नजर आए और उन्होंने फोन पर ही बालको प्रमुख को फटकार लगाई।
अपने तीन दिवसीय प्रवास पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह कोरबा पहुंच चुके है। बीती रात एनटीपीसी के कावेरी विहार स्थित विश्राम गृह में उन्होंने अपने विभाग से संबंधित प्रशासन के सभी अधिकारियों और औद्योगिक उपक्रमों के प्रमुखों के साथ बैठक ली और उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। अधिकारियों की बैठक लेने के बाद केंद्रीय मंत्री भाजपा के कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की।
मीडिया से चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा,कि पीएम की मंशा है,कि विहान योजना से जुड़ी महिलाओं को लखपति दीदी बनाना है जिसकी कार्योेजन तैयार करने के निर्देश दिए गए है। मनरेगा में जो घोटाले हुए हैं उसकी जांच में तेजी लाने के निर्देश केंद्रीय मंत्री द्वारा दिया गया है। अमृत सरोवर योजना को लेकर भी उन्होंने अपनी बात रखी। उन्होंने बताया,कि पीएम जनमन योजना के तहत छत्तीागढ़ राज्य में 1160 किमी की सड़क बनाई जाएगी जिसे मंजूरी दे दी गई है। वहीं गौठान को लेकर उन्होंने कहा,कि गौठान अब भ्रष्टाचार का केंद्र नहीं बल्की लोगों के उत्थान का केेंद्र होगा। केंद्रीय मंत्री की बैठक में सबसे अधिक चर्चा अगर किसी बात को लेकर रही तो वो थी बालको को लेकर। बैठक में बालको प्रमुख को भी मौजूद रहने को कहा गया था लेकिन उनके तरफ से कोई नहीं आया। लिहाजा केंद्रीय मंत्री ने फोन पर ही फटकार लगाई। हालांकि बातचीत की दौरान उन्होंने कहा,कि बालको प्रमुख सुबह उनसे मिल लेंगे। वहीं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों के घोषणा को लेकर उन्होंने कहा,कि जल्द ही भाजपा संगठन अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी।
अपने तीन दिवसीय कोरबा दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बैठक केे दौरान मौके पर प्रदेश के श्रम मंत्री के साथ ही भाजपा के तमाम पदाधिकारी और जिला प्रमुख मौजूद रहे।
देखिए वीडियो….
कोहरे का कहर: यमुना एक्सप्रेस-वे पर पांच बड़े वाहन टकराए, एक की मौत; 5 घायल