spot_img

छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को मिलेंगे रुपए:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं को जारी करेंगे बेरोजगारी भत्ते की राशि

Must Read

Acn18.com/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करेंगे। मुख्यमंत्री करीब 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि ट्रांसफर करेंगे। पिछली बार बेरोजगारी भत्ते की पहली किश्त के रूप में 66 हजार 185 युवाओं को 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रुपए की राशि जारी की गई थी। 1 मई से इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की थी।

- Advertisement -

1680 प्रकरण अपील के लिए

बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जांच हो रही है। जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है। 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के पास भेजे गये हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। 493 प्रकरण अस्वीकृत कर दिये गये हैं। और 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी ऑनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

1701 युवाओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

युवा जब बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन भर रहे हैं तब उन्हें प्रशिक्षण का विकल्प भी दिया जा रहा है। ताकि उन्हें नौकरी अथवा व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके। अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। लाइवलीहुड कॉलेज सहित 33 संस्थानों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

एसईसीएल के खिलाफ फूटा भू-विस्थापितों का गुस्सा,जबरन करना चाहते थे खनन,गुस्सा देखकर वापस लौटा प्रबंधन

Acn18.com/खदान विस्तार के लिए एसईसीएल प्रबंधन और भू-विस्थापितों के बीच टकराहट जारी है। सारे नियमों को ताक पर रखकर...

More Articles Like This

- Advertisement -