Acn18.com/कोरबा में बालको थानांतर्गत भंटगांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम गोविंदा धनुहार था,जो ठाकुरखेता गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है,कि गोविंद अपने साला के साथ बालको आया हुआ था,बालको में दोनों ने जमकर शराब भी,फिर घर जाने के लिए निकले। जैसे ही दोनों भटगांव के पास पहुंचे वैसे ही मोड़ पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में गोविंदा गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पुलिस ने लाश पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
अनियंत्रित बाइक टकराई पेड़ से,चालक की हुई दर्दनाक मौत,शराब का नशा बना घटना की वजह
More Articles Like This
- Advertisement -