spot_img

चाचा-भतीजे की जोड़ी ने रची लूट की साजिश:रायपुर में रियल स्टेट कंपनी के कैशियर ने भतीजे को थमाई रकम, फिर सुनाई झूठी कहानी

Must Read

ACN18.COM रायपुर /रायपुर में सोमवार को हुई लूट की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ। जिस शख्स ने लूट की शिकायत करवाई थी। वही इस वारदात का मास्टरमांइड निकला। इस शख्स पर अब पुलिस फर्जी शिकायत करने का केस दर्ज करेगी। अपने साथ लूट का दावा करने वाले 10 लाख रुपए की लूट का दावा किया था। आरोपी रायपुर की एक रियल स्टेट कंपनी में कैशियर कर काम करता है।

- Advertisement -

सोमवार काे गंज थाने में जाकर आकाश यादव ने पुलिस से कहा कि वो राधे कृष्णा रियल स्टेट डेवल्पर्स कम्पनी में कैशियर है। गुढ़ियारी में कंपनी का दफ्तर है वो कंपनी का कैश लाने और ले जाने का काम करता है। कंपनी के मालिक कान्हा शर्मा (बजारी) और शरद शर्मा हैं। कान्हा के दिए कैश करीब 10 लाख रुपयों को लेकर सोमवार को आकाश निकला। ये रकम बैंक में जमा करनी थी। आकाश ने पुलिस ने कहा कि मैं चूनाभट्ठी के सामने एक्सप्रेस-वे सर्विस रोड से जा रहा था कि सामने से आए दो बाइक सवारों ने मुझे पीटा। उनका एक और साथ बाइक से आया। तीनों ने मुझे खूब पीटा और मेरे पास मौजूद कैश और मेरा मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इसकी बातों में आकर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू हुई।

सिटी एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि जांच में देखा गया कि जिस जगह से आकाश ने लूट होने का दावा कियां वहां के CCTV फुटेज में ऐसा कुछ भी नहीं दिखा। लोगों से पूछताछ की गई मगर कोई जानकारी नहीं मिली। आकाश ने लूट में तीन लोगों के शामिल होने का दावा किया। पुलिस ने जब पूछा कि वो लोग किस तरफ गए गाड़ी कौन सी थी। इस पर आकाश अलग-अलग जवाब देने लगा। पुलिस समझ गई और आकाश भी कि अब ये खेल ज्यादा देर नहीं चल सकेगा।

फिर किया खुलासा
आकाश ने पूछताछ में पुलिस के सामने सच कबूला, बोला- गलती हो गई साहब मैंने झूठी कंपलेन की थी कोई लूट नहीं हुई थी, मैंने अपने भतीजे को कैश दे दिया था। पुलिस ने भतीजे को पकड़ा तो वो नाबालिग निकला, पुलिस को नाबालिग ने बताया कि चाचा के कहने पर ही उसने कैश लिया। इधर चाचा ने लूट की फर्जी कहानी फैला दी। आकाश ने पुलिस से कहा कि रियल स्टेट कंपनी का मालिक कान्हा उसके बचपन का दोस्त है। बीते 5 सालों से आकाश उसके साथ काम कर रहा था।

उसे कोई आर्थिक मदद दोस्त की कंपनी से नहीं मिल रही थी। आकाश अपने कुछ कर्जों से परेशान था। इसलिए उसने कान्हा के दिए 10 लाख को लूट की फर्जी शिकायत करके गबन करने का प्लान बना डाला। आरोपी ने अपने भतीजे को फोन कर बुलाया कैश 10 लाख दे दिए और बोला कि रकम को छुपाकर रख देना मैं जब मांगू तो ले आना। आकाश ने अपना फोन स्विच ऑफ करके भतीजे को पकड़ा दिया। आकाश के घर से 9 लाख रुपए मिले हैं। 1 लाख रुपए इसने किसी शख्स को दिए हैं, उससे रकम वापस ली जाएगी। आकाश के भतीजे को भी उसका इस कांड में साथ देने की वजह से हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -