acn18.com कोरबा जिले के ऊर्जा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम कुरूडीह के मोड पर एक्टिवा सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक 32 वर्षीय प्रेमलाल केवट और 45 वर्षीय बच्चू केवट मोती सागर पारा कोरबा मैं निवास करते थे। प्रेमलाल केवट के बड़े भाई के घर में पुत्र के जन्म पर छठी का कार्यक्रम था जिसमें शामिल होने एक्टिवा में सवार होकर प्रेमलाल बच्चू केवट जा रहे थे। कुरूडीह मोड पर वे सड़क दुर्घटना में काल के गाल में समा गए
इस घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण में आक्रोश फैल गया। उन्होंने चक्का जाम कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।