acn18.com महासमुंद /प्रदेश के महासमुंद जिले में ज्वेलरी दुकान में बैठे 85 साल के बुजुर्ग को बातों में गुमराह कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर फरार हुए दो अंतर्राज्यीय चोरों को बागबाहरा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 3 लाख 50 हजार की संपत्ति बरामद की है।
महासुमंद जिले की बागबहरा पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जिन्होंने पिछले दिनों एक सराफा दुकान में संचालक को उलझाकर लाखों रुपए कीमती सोने व चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली थी। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब जांच शुरु की तब पता चला,कि आरोपी चोरी के माल को बेचने के लिए कोरबा पहुंच गए है। लिहाजा बागबहरा थाने से पुलिस की टीम कोरबा पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से दोनों चोरों को माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी काफी शातिर है,जो उड़ीसा के निवासी है और वहां कई वारदातों को अंजाम देने के बाद छत्तीसगढ़ में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।