कोरबा चंपा मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं और इसके कारण कई तरह की समस्याएं खड़ी हो रही हैं। भिलाई खुर्द के पास हुए एक ऐसे ही हादसे में दो वाहन आपस में भिड़ गए। इस दौरान कुछ लोगों ने सतर्कता दिखाने के साथ खुद को बचाया। इसके अलावा वाहन में फंसे एक चालक को निकालने का काम भी लोगों ने किया।
कटघोरा अंबिकापुर हाईवे के साथ-साथ अब कोरबा चांपा सड़क मार्ग पर हादसों का सिलसिला तेज हो गया है। यहां पर कई कारणों से इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। जनहानि होने के साथ-साथ रास्ते पर जाम लगने की स्थिति भी निर्मित हो रही है। भिलाई खुर्द के पास आवाजाही के दौरान दो वाहनों की आपस में भिड़ंत होने के दौरान एक वाहन का चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया था। आसपास के लोगों ने इस मामले में सक्रियता दिखाने के साथ चालक को बाहर निकाला।
कोरबा जिले में सड़क हादसों को लेकर काफी समय से मंथन हो रहा है और इस पर नियंत्रण करने के लिए सुझाव दिए जा रहे हैं। जमीन पर काम करने के बाद भी नतीजे बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं आ सके हैं। इसलिए जरूरत महसूस की जा रही है कि अब हादसों में कमी लाने के लिए विशेषज्ञों की सहायता प्लीज आनी चाहिए