Acn18.com/परिजनों की फटकार से क्षुब्ध होकर दो स्कूली छात्राएं पत्थलगांव से बस के के माध्यम से नया बस स्टैंड पहुंच गई। स्कूल ड्रेस में रात करीब 8 बजे बस स्टैंड में मौजूद दोनों छात्राओं को देखने के बाद यातायात महासंघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी ने सीएसईबी चैकी में सूचना दी। पुलिस कर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और दोनो बच्चियों को सुरक्षित चैकी ले आए। फिर
पत्थलगांव पुलिस को सूचना देने के साथ ही उनके परिजनों को बुलवाया गया और दोनों को उनके सूपूर्द कर दिया।
पुलिस की तत्परता से घर छोड़कर कोरबा पहुंचे दो स्कूली छात्राएं वापस अपने परिजनों से मिल गई। जशपुर जिले के पत्थलगांव में रहने वाले दोनों छात्राएं परिजनों से डांट से क्षुब्ध होकर बस में बैठकर कोरबा के नया बस स्टैंड में पहुंच गई थी। स्कूल ड्रेस में मौजूद छात्राओं पर यातायात महासंघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी की नजर पड़ी। बिना देर किए उन्होंने सीएसईबी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने दोनों छात्राओं को सुरक्षित सीएसईबी चैकी ले आए। इसके बाद छात्राओं से पूछताछ करने के बाद पत्थलगांव से पुलिस से संपर्क किया गया और परिजनों से बातचीत कर उन्हें कोरबा बुलवाया गया फिर दोनों को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। छात्राओं के परिजनों ने बताया,कि दोनों स्कूल गई हुई थी वापस नहीं आने पर उन्हें चिंता हुई जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बच्चियों के वापस मिल जाने से परिजन काफी प्रसन्न है और पुलिस को साधूवाद दे रहे है।
रात के अंधेरे में नया बस स्टैंड में स्कूल ड्रेस में बच्चियों के मिलने से पुलिस भी सकते में आ गई थी। हालांकि पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों को चैकी बुलाया और भोजन कराते हुए परिजनों की जानकारी जुटाई जिसके बाद दोनों को उनके परिजनों से मिलवा दिया। छात्राओं के परिजन मिल जाने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।
दोनों छात्राओं को उनके परिजनों से मिलवाने में यातायात महासंघ के अध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी,सीएसईबी चैकी प्रभारी नवल साव,आरक्षक जीवन कंवर,गोपी दिव्य,सनोज सिंह,अमर व जयप्रकाश यादव की भूमिका महत्वपूर्ण रही।