spot_img

मछली पकड़ने गए दो सगे भाइयों पर गिरी आकाशी बिजली, चपेट में आने से एक की हालत गंभीर दोनों को कराया गया अस्पताल में भर्ती,

Must Read

Acn18.comकोरबा|कुदमुदा वन मंडल के डोमाडीह गांव में दो सगे भाई गांव से लगे कुछ दूरी पर तालाब में मछली पकड़ने गये हुए थे जहाँ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए। जहां दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -

52 वर्षीय राम सिंह बिंझवार और उसका भाई 49 वर्षीय धरम सिह बिंझवार दोनो गांव के पास तालाब में रविवार की तड़के सुबह मछली पकड़ने गए हुए थे जहां मछली पकड़ते समय अचानक मौसम का मिजाज बदला और हल्की बारिश के साथ बिजली चमकने लगी दोनों तालाब से निकाल कर तालाब के किनारे पेड़ पर खड़े हुए थे इस दौरान आकाशी बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। जहां फोन का घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दे वजन मोटरसाइकिल लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जिसमें एक की हालत बेहद गंभीर थी उसे जिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां एक को आईसीयू रूम में शिफ्ट किया गया है।

राम सिह बिंझवार के दमाद रामनारायण बिंझवार ने बताया की उसका ससुर धरम और उसका भाई दोनों एक साथ सुबह ही घर से मछली पकड़ने निकल गए थे उन्हें फोन पर जानकारी मिली तब वह मौके पर पहुंचा तब जाकर अस्पताल के लिए लेकर रवाना हुए।

जिला मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की माने तो एक की हालत गंभीर है वहीं दूसरे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है दोनों की इलाज जारी है।राम सिह बिंझवार को आईसीयू में रखा गया है।

रामनारायण ने बताया कि पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है जहां कभी हल्की बारिश के साथ बिजली कड़कने लगती है तो कभी झमाझम बारिश होने लगती है जिसके चलते किसान भी परेशान है।

रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है और हल्की बारिश के साथ काली घटा छाई हुई है।

जिले में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह झमाझम बारिश हुई है तो कोई जगह हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली की चमक देखने को मिली।

नकटी खार निवासी किसान अजीत दास महंत ने बताया कि वह किसान है और पिछले कई सालों से डबल फसल की खेती करते आ रहे हैं इस बार भी उसने खेती की है और मौसम की मिजाज बदलने और बारिश होने के कारण फसल भी बर्बाद हो रहा है जिसके चलते काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

 

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

तिलकेजा विद्यालय में शिवराज शर्मा की संगीत कार्यशाला: सुरों से गूंजा परिसर, बच्चों ने सीखा भक्ति संगीत

Acn18.comतिलकेजा/ कोरबा जिले के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री शिवराज शर्मा के मार्गदर्शन में तिलकेजा में 14 से 24 मई...

More Articles Like This

- Advertisement -