घर वापस आईये अभियान के तहत् एक ईनामी सहित दो माओवादियों ने पुलिस के समक्ष किया समर्पण

Acn18.com/आत्मसमर्पित माओवादी मिलिशिया कमाण्डर सरजू भोगाम पर शासन द्वारा 1 लाख रूपये ईनाम घोषित है। लोन वर्राटू (घर वापस आईये)अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा धराशाई हो रही है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन के भैरमगढ़ एरिया कमेटी अन्तर्गत कार्यरत फुलगट्टा पंचायत के दो माओवादी फुलगट्टा पंचायत मिलिशिया कमांडर सरजू भोगाम और जनताना सरकार सदस्य अनतराम भोगाम ने समर्पण किया है। अब तक 158 ईनामी माओवादी सहित कुल 611 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा प्रदाय की जाएगी एवं शासन की पुनर्वास योजना के तहत् सभी प्रकार के लाभ भी दिए जाएंगे।

आत्मसमर्पित माओवादी सरजू भोगाम इन घटनाओं में शामिल था
1. वर्ष 2006-07 में गीदम से बीजापुर जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम बोदली मरीनंदी फुल के पास 03-04
अलग-अलग स्थानों पर रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
2. वर्ष 2010-11 में नेलसनार से मिरतुर जाने वाले मुख्यमार्ग पर ग्राम तालनार-कोडोली के मध्य लगभग
04-05 अलग-अलग स्थानों पर रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटना में शामिल था।
3. इसके अलावा नक्सली बंद के दौरान फुलगट्टा, मिरतुर, नेलसनार मार्ग पर नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्पलेट लगाने की घटना में शामिल था।