Acn18.com/छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में शासकीय जमीन में अतिक्रमण को लेकर दो पक्षों के बीच हुये विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले,,, दरअसल यह पूरा मामला सूरजपुर के तिलसिंवा ग्राम में बने गौठान की शासकीय जमीन का है ,,,जहां करीब 17 परिवार अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे है,,, जिसको लेकर लगातार ग्रामीण प्रशासन से अतिक्रमण हटाकर शासकीय भूमि को खाली कराए जाने की मांग कर रहे थे ,,, जिसके बाद आज प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए दल बल के साथ पहुंचा था,,, परंतु प्रशासन ने अतिक्रमण ना हटाकर अतिक्रमणकारियों को 2 दिन का अल्टीमेटम जारी किया ,,,जिसके बाद प्रशासन के वापस जाते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अतिक्रमण हटाने के लिए खुद लाठी-डंडे हाथ में लेकर अतिक्रमणकारियों के ऊपर धावा बोल दिया,,,आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस प्रकार दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर लाठी-डंडे से प्रहार कर रहे है,,, बहरहाल घटना के बाद अब दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने आ पहुँचा है ,,,और एक दूसरे के खिलाफ मारपीट किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है ,,,शिकायत मिलने के बाद सूरजपुर कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है,, वही मौके पर तहसीलदार वर्षा बंसल भी पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है,, कि जल्दी अतिक्रमण किये गए लोगो को दूसरी जगह पर व्यस्थापित कर शासकीय जमीन से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।