spot_img

एमसीबी जिले में दो दिवसीय अमृतधारा महोत्सव का होगा आयोजन, बाहरी और स्थानीय कलाकार देंगे कार्यक्रमों की प्रस्तुति , आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर

Must Read

acn18.com मनेंद्रगढ़/ मनेंद्रगढ़ जिले में अमृतधारा महोत्सव 2023 को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के कलेक्टर पी एस धू्रव, पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया शामिल मुख्य रुप से मौजूद रहे। महोत्सव के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने बताया,कि इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कई खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

- Advertisement -

अमृतधारा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम लाई में महाशिवरात्रि के पावन अवसर में किया जा रहा है। 18 एवं 19 फरवरी को नवीन जिले में पहला अमृतधारा महोत्सव का आयोजन होगा जिसमे जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए लगातार तैयारियां की जा रही है।महोत्सव का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत करेंगे वही अंतिम दिन प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मुख्य अतिथि होंगे जिसमे आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी शामिल होंगे।पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के 200 बल तैनात रहेंगे। अमृतधारा जलप्रपात पर सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

कार्यक्रम में मशहूर छत्तीसगढ़ी कलाकार दिलीप षड़ंगी, बॉलीवुड संगीतकार जोड़ी सौरभ-वैभव, लोक कलाकार ऋषि रसीला, सुनील मानिकपुरी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे कार्यक्रम में ब्रज रत्न वन्दना द्वारा कृष्ण लीला, लोकरंग अर्जुन्दा और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियों से महोत्सव की संध्या सजेगी साथ ही पारम्परिक खेलों सहित निशानेबाजी, बाईक राइडिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स से बढ़ेगा रोमांच। इसके साथ ही प्रशासन के विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

बच्चे से मारपीट के बाद गंजेड़ी ने पिता को पीटा, जबरदस्ती महिला से माफी मंगवाई, चौकी में भी मारपीट

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरायपाली खदान में स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी की गुंडागर्दी उजागर,एसईसीएलकर्मी के साथ की गई अभद्रता,जान से मारने का प्रयास,श्रमिक संगठन एटक ने खोला मोर्चा।देखिए...

Acn18.com/कोरबा के पाली में संचालित एसईसीएल की सरायपाली कोल परियोजना में नियोजित स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी और...

More Articles Like This

- Advertisement -