Acn18.com/करतला थाना क्षेत्र के पसरखेत में एक बार फिर से सड़क हादसा हुआ है,जहां बाइक सवार तीन लोगों ने एक अन्या बाइक ने टक्कर मार दी,जिससे एक की मौत हो गई वहीं दो घायल हो गए,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है,कि कोलगा निवासी राज तिर्की अपने दो पुत्र अनूप और आलोक तिर्की के साथ पसरखेत से वापस अपने घर कोलगा लौट रहे थे,इसी दौरान ओव्हरटेक के चक्कर मे दूसरे बाइक सवार ने कार से बचपे के फेर में उसकी बाइक को टक्कर मार दी। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -