spot_img

कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें आज:AICC महासचिव केसी वेणुगोपाल लेंगे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और लोकसभा पर्यवेक्षकों की बैठक

Must Read

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल आज कांग्रेस की दो बड़ी बैठकें लेने वाले हैं। पहली बैठक सुबह 10 से 12 बजे पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की है। दूसरी बैठक दोपहर 12 बजे से लोकसभा पर्यवेक्षकों की होगी।

- Advertisement -

बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ और चुनाव के लिये बनाये गये पर्यवेक्षकों के अलावा स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

इससे पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 15 अगस्त को हुई थी। (फाइल फोटो)
इससे पहले कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 15 अगस्त को हुई थी। (फाइल फोटो)

बीजेपी की लिस्ट के बाद कांग्रेस का इंतजार
बीजेपी के 21 उम्मीद्वारों की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा था कि कुछ नाम पहले जारी किए जा सकते हैं। इसलिए अब कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार किया जा रहा है हालांकि आवेदन और प्रत्याशी चयन की जो प्रक्रिया है वो 31 अगस्त तक चलेगी। उम्मीद की जा रही कि सितम्बर के पहले सप्ताह तक ज्यादातर नाम जारी कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस में चल रही टिकट के लिए आवेदन प्रक्रिया
17 अगस्त से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में दावेदारों के आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 22 अगस्त तक चलेगी। टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जा रहे हैं। किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों की सीधी सिफारिश नहीं चल रही है।

बैठक में मौजूद शिव डहरिया, रविंद्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू मौजूद।
बैठक में मौजूद शिव डहरिया, रविंद्र चौबे, जयसिंह अग्रवाल, मोहम्मद अकबर, धनेंद्र साहू मौजूद।

बताया जा रहा है कि 24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी। ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती है, हालांकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें DCC यानी जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे। 26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पाए आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे।

29 अगस्त तक हर हाल में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक होनी चाहिए। 31 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी 3 नामों का पैनल बनाकर PCC यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी। जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -