सक्ति .लगभग 15 लाख रुपए के नशीली कप सिरप के साथ सक्ति पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बनारस से कोरबा, सक्ति होते हुए इन नशीली दवाओं को चांपा में खपाने की तैयारी की जा रही थी । लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
प्रदेश की सक्ति पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार कैलाश कुमार तिवारी व मोहम्मद तौसीफ ट्रक के माध्यम से नशीली सिरफ विंग्स फार्मा कंपनी के ओनरेक्स व विसरेक्स की अवैध तस्करी कर थे । 72 कार्टून में लगभग 15 लाख रुपए के सिरप को चांपा के एक मेडिकल स्टोर में खपाने की योजना थी । लेकिन पुलिस की सक्रियता से तस्कर अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सक्ति थाना के सब इंस्पेक्टर सी एम मालाकार ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 864 लीटर निशाली सिरफ के साथ ट्रक को जप्त किया गया है। वही उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है, दोनो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।