Acn18.com/दुर्ग पुलिस ने आईपीएल सट्टा खाईवालों पर बड़ी कार्रवाई की है। पकड़े गए दो आरोपी मोहन नगर थाना क्षेत्र में किराये का मकान लेकर वहां सट्टा खाईवाली का पूरा सेटअप तैयार करके रखा था। इसके बाद वहां फोन बड़े-बड़े सट्टा लगवा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, 8 सिम कार्ड और एक सैमसंग टीवी जब्त किया है।
दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि मोहन नगर थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा लगवाया जा रहा है। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग सिविल टीम और थाना मोहन की एक संयुक्त टीम गठित की। 6 मई को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि थाना मोहन नगर क्षेत्रांतर्गत उरला क्षेत्र के लोधी पारा में कुछ लोग घर पर बैठकर आईपीएल मैच का दांव लगा रहे हैं। इसके बाद सीएसपी की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। रात में टीम को वहां भेजकर घेराबंदी किया उसके बाद औचक छापेमारी की। वहां उन्होंने विश्वनाथ सिंह उर्फ विक्की (29 वर्ष) निवासी उरला दुर्ग और कृष्णा राजपूत उर्फ करण (19 वर्ष) निवासी सिकोला भाठा दुर्ग को सट्टा खिलवाते रंगे हाथ पकड़ा। वे दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के बीच चल रहे आईपीएल मैच पर दांव लगवा रहे थे।
ग्रेड सेवन और वजीर बुक ऐप से लग रहे थे दांव
आरोपियों ने बताया कि वो लोग ग्रेड सेवन और वजीर बुक ऐप के माध्यम से आईपीएल मैच में दांव लगवा रहे थे। आरोपियों ने बताया कि वो लोग खेलने वालों से ऑनलाइन फोन पे और पेटीएम के जरिए एडवांस में पैसा लेते थे। इसके बाद मैच में सट्टे का दांव लगवाते थे। आरोपियों ने अपने चार बैंक खातों में सट्टे की रकम 3 लाख 64 हजार 522 रुपए को डालना बताया। दुर्ग पुलिस ने उक्त बैंक खातों में जमा रकम को फ्रीज करा दिया है।