spot_img

जम्मू-कश्मीर में सेना के दो जवानों का अपहरण:एक जवान आतंकियों के चंगुल से भाग निकला, सर्च ऑपरेशन जारी; 2020 में भी ऐसी घटना हुई थी

Must Read

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया। एक जवान आतंकियों के चंगुल से भागकर निकलने में सफल रहा।

- Advertisement -

एक जवान की तलाश में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस जवान सर्च ऑपरेशन चला रही है। टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को आतंकियों ने अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के शांगस से अगवा किया था।

साल 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। इस घटना के 5 दिन बाद परिवार को घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे।

ये घटना 2 अगस्त की थी। तब 24 साल के शाकिर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे।सेना और पुलिस अनंतनाग इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है। (फाइल फुटेज)

अगवा होने के एक साल बाद शाकिर का शव मिला था शाकिर 162-टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में तैनात थे। वे बकरीद पर अपने घर गए थे। अपहरण करने के साथ ही आतंकियों ने जवान की गाड़ी को भी फूंक दिया था। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लग पाया था।

अगवा होने के एक साल बाद सितंबर 2021 में कुलगाम जिले में शाकिर का शव मिला था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शाकिर के परिवार से संपर्क किया। उनके पिता मंजूर अहमद वागे ने कहा था कि शव की पहचान करने पर पता चला कि यह मेरा बेटा शाकिर ही है।

5 दिन पहले कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर हुए थेसेना और पुलिस ने 4 अक्टूबर को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में नियंत्रण रेखा (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी थी। सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया कि 4 अक्टूबर को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी दिखी। इसके बाद जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया गया।

इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए। उनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद मिले थे।

कठुआ में 7 दिन पहले मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल की मौत हुई थी28 सितंबर को कठुआ में हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हुई थी। फाइल फोटो

इससे पहले 28 सितंबर को कठुआ जिले में बिलावर तहसील के कोग-मंडली में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बशीर अहमद की मौत हो गई थी। मुठभेड़ के दूसरे दिन एक आतंकी मारा गया था।

कुलगाम में 2 आतंकी ढेर, 5 सुरक्षाकर्मी घायलकुलगाम में सेना और पुलिस ने खुफिया इनपुट के आधार पर जॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था।

कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में भी 28 सितंबर को एनकाउंटर हुआ था। इसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। गोलीबारी में सेना के 4 जवान और कुलगाम के ASP घायल हुए।

साउथ कश्मीर के DIG जाविद इकबाल मट्टू ने भास्कर को बताया कि आदिगाम एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है। इनमें एक आतंकी आकिब अहमद शेरगोजरी बडगाम के चडूरा का रहने वाला है। दूसरा आतंकी उमैस वानी है, जो कुलगाम के ही चावलगाम का रहने वाला है। दोनों आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करते थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

दो जगहों पर अवैध शराब बेच रहे दो आरोपी गिरफ्तार

acn18.com/ धमतरी। अर्जुनी पुलिस और चौकी बिरेझर द्वारा अलग -अलग दो जगहों पर अवैध रुप से शराब बेचने वाले...

More Articles Like This

- Advertisement -