acn18.com कोरबा/ कोरबा के मुड़ापार में संचालित एसईसीएल के मुख्य अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक के सूने मकान में धावा बोलकर नकदी रकम सहित सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को चुराने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम नीलू पटेल और बल्ली केंवट है,जिन्होंने 14 नवंबर की रात महिला चिकित्सक के सूने मकान को निशाना बनाया था। पुलिस ने बताया,कि चिकित्सक घूमने के लिए जम्मू गई थी जबकि उसके माता और पिता बिलासपुर गए हुए थे। मकान के सूने होने का फायदा उठाते हुए सुभाष ब्लॉक निवासी दो आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के माल को बरामद कर लिया और उनके खिलाफ आगक की कार्रवाई कर रही है।
महिला चिकित्सक के घर चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार ,मानिकपुर पुलिस ने की कार्रवाई
More Articles Like This
- Advertisement -