Acn18.comजांजगीर/जांजगीर जिले की पामगढ़ पुलिस ने करीब पौने दो लाख रुपए के नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राम मेउभंटा स्थित बस स्टैंड में नकली नोट खपाने के प्रयास में थे। मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दूसरे साथी का पता बताया,जिसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया। आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच सौ रुपयों के 345 नोट बरामद किए है।
नकली नोट के अवैध कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को जांजगीर जिले की पामगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी बाजार में नोटों को खपाने के प्रयास में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान पता चला है,कि ग्राम भिलौनी निवासी वृंदा उर्फ संजु रत्नाकर ग्राम मेउभंटा बस स्टैंड के के पास पांच पांच सौ रुपयों के नकली नोट लेकर खड़ा है और उसे खपाने के प्रयास में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया। जांच के दौरान उसके पास से 14 हजार के नकली नोट बरामद किए गए है। पूछताछ के दौरान उसे बताया,कि ग्राम डोंगाकहरौद स्थित अपने साथी के घर दोनों नकली नोट छापा करते थे,जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से पुलिस ने पांच पांच सौ रुपए के 354 नग नकली नोट बरामद किए है जो 1 लाख 72 हजार रुपए है। इतना ही नहीं उनके पास से प्रिंटर,पेपर कटर,बाइक और मोबाईल फोन के भी जप्ती बनाई गई है।
दोनों आरोपी पिछले लंबे समय से नकली नोट के अवैध कारोबार में लिप्त थे। उनके द्वारा काफी मात्रा में बाजार में नकली नोट बाजार में भी खपाया जा चुका है। बहरहाल कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।