spot_img

अब मुफ्त नहीं रहेगा ट्विटर : एलन मस्क ने किया बड़ा एलान, इन यूजर्स को चुकाने होंगे पैसे

Must Read

ACN18.COM नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ट्विटर को खरीदा है और अब उनकी नजर इस लोकप्रिय सोशल साइट से कमाई पर है। उन्होंने एक ट्वीट कर बताया है कि किन यूजर्स से वह पैसा लेना चाहते हैं।

- Advertisement -

ट्विटर का सशुल्क करने का इरादा नया नहीं है। अभी भी इसकी प्रीमियम सेवा यानी ट्विटर ब्लू के लिए पैसा लिया जाता है। मस्क ने अपने ट्वीट में संकेत दिया है कि ट्विटर के व्यावसायिक व सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्क तय किया जा सकता है, लेकिन आम उपयोगकर्ताओं casual users के लिए यह पहले की तरह मुफ्त रहेगा।

मामूली फीस पर मिलती है ट्विटर ब्लू सेवा
ट्विटर में फीस आधारित सेवाएं कोई नया एलान नहीं है। वर्तमान में दी जा रही ट्विटर ब्लू सेवा भी फीस आधारित है। मामूली मासिक शुल्क के आधार पर यह ट्विटर के खास फीचर व ऐप की सुविधा इसकी सदस्यता लेने वालों को प्रदान की जाती है। हालांकि यह सुविधा अभी अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में ही उपलब्ध है।

ट्विटर में बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहे मस्क 
मस्क ने बीते दिनों 44 अरब डॉलर में इस सोशल साइट को खरीदा है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क अब ट्विटर में बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं। इनमें से सबसे अहम बदलाव का संकेत मंगलवार को उन्होंने सरकारी व व्यावसायिक लोगों के लिए शुल्क की व्यवस्था लागू करने का इरादा प्रकट कर कर दे दिया।  ट्विटर को खरीदने के एलान के बाद एलन मस्क ने कहा था कि मुक्त अभिव्यक्ति किसी भी लोकतंत्र के लिए जरूरी है।  ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है, यह मानवता के भविष्य पर चर्चा  का बड़ा मंच है।

छत्तीसगढ़ः बेटा मिलने पहुंचा तो मिला पिता का शव, अकेले रहता था अधेड़, सड़ चुकी थी लाश; 3 दिन पहले मौत की आशंका

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

हिंदू हिंसक है- बयान पर जलाया राहुल गांधी का पुतला.भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर प्रदर्शन किया.देखिए वीडियो…

ACN18.COM कोरबा / संसद के शुरुआती सत्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के द्वारा दिए गए उसे बयान पर...

More Articles Like This

- Advertisement -