acn18.com जांजगीर/जांजगीर जिले में ग्राम पंचायत कुथूर के पास झूलों के समान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। देर रात यह घटना सामने आई,जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए।
जांजगीर जिले में पामगढ़ थानांतर्गत ग्राम कुथूर के पास मुख्य मार्ग पर झूलों के सामान से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। मोड़ पर वाहन के अनबैलेंस होने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है,कि ट्रक चांपा से गरियाबंद की तरफ जा रहा था तभी रात करीब साढ़े 11 बजे यह दुर्घटना हुई। रात के वक्त हादसा होने से किसी तरह की जनहानी नहीं हुई है। हालांकि ट्रक थोड़ा और करीब पलटता तो कई लोगों के घर भी चपेट में आ सकते थे। बहरहाल पुलिस को मामले से अवगत करा दिया गया है जिसके द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रात के वक्त जब यह हादसा हुआ तब काफी जोर से आवाज आई। बाहर जाकर जब लोगों ने देखा तो काफी सामान बिखरे पड़े थे। हादसे में किसी के हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली है।
ऑस्ट्रेलिया में रेडियोएक्टिव ‘कैप्सूल’ गायब होने से मचा हड़कंप, सिर्फ छूने के हो सकते है गंभीर नतीजे