Acn18.comबालोद/ बालोद-दुर्ग-मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बाइक सवार को एक किलोमीटर तक घसीटा, दर्दनाक मौत
बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर स्थित अरौद गांव के पास आज एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि ट्रक बाइक चालक को बाइक समेत करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस हृदयविदारक घटना में बाइक चालक के शरीर के चीथड़े उड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक और घायल महिला किसी शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। तभी अरौद गांव के समीप यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही बालोद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। बालोद पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।