acn18.com कोरबा। क्राइम कंट्रोल को लेकर लगातार मीटिंग और निर्देश का सिलसिला चल रहा है और इसके ठीक उल्टे शहरी क्षेत्र में आपराधिक तत्व अपने कारनामों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। सीएसईबी पुलिस चौकी इलाके के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन के सामने खड़े ट्रक को चोर ने पार कर दिया। सीसीटीवी में उसकी हरकतें कैद हुई है। घटना को अंजाम देने के लिए जो तरीका अपनाया गया, उससे लगता है कि चोर को तकनीकी जानकारी थी। पुलिस को इस मामले से अवगत करा दिया गया है जिस पर जांच पड़ताल की जा रही है।
वार्ड क्रमांक 13 परिवहन नगर का यह क्षेत्र सीएसईबी पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है, जहां पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सांस्कृतिक भवन के सामने से वाहन की चोरी की गई। पिछली रात्रि 10:00 के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। चोरी हुआ वाहन नेहरू नगर कुआंभट्ट मैं रहने वाले मोहम्मद मंसूर अंसारी का बताया गया है। उसके पास दो ट्रक है इनमें से एक बाहर चल रहा है जबकि दूसरे वाहन को एक सप्ताह से घटनास्थल के सामने मुख्य मार्ग पर खड़ा किया गया था। बताया गया कि इस गाड़ी का ड्राइवर अवकाश पर गया हुआ है, इसलिए वहां को यहां पर रखा गया था। एक दिन पहले कल्चरल हाल का कामकाज देखने वाले व्यक्ति ने कार्यक्रम होने का हवाला देकर वहां यहां से हटाने को कहा था जिस पर व्यवस्था की जा रही थी। इससे पहले ही रात्रि को वाहन की चोरी हो गई।
जानकारी के अनुसार सुरक्षा के दृष्टिकोण से संबंधित मालवाहक में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम लगाया गया था। रात्रि 9:00 वाहन मालिक ने यहां पहुंच कर जायजा लिया था तब तक सब कुछ ठीक-ठाक था। अगली सुबह चोरी होने के बारे में जानकारी हुई। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखने पर मालूम चला कि लगभग 10:30 बजे के आसपास एक व्यक्ति यहां पहुंचा और जीपीएस के केबल काटने के साथ घटना को अंजाम दिया। मीटर बोर्ड खोलने के बाद जीपीएस के केवल काट दिए गए। जिस तरीकों के साथ यह सब कारनामा किया गया है उससे लगता है कि संबंधित चोर तकनीकी के बारे में बेहतर जानकारी रखता है। मंसूर अली ने लाखों का वाहन चोरी होने के बारे में सीएसईबी पुलिस चौकी को सूचना दी है और कार्रवाई करने की मांग की है। 2 दिन पहले ही ट्रांसपोर्ट नगर दुर्गा पूजा पंडाल के पास चोरी की घटना में गैरेज का संचालन करने वाले अनूप मंडल को हजारों की चपत लगी। उनके यहां से कार्बाइड गैस टंकी को पार कर दिया गया। इसकी कीमत 20000 से ज्यादा की बताई गई है। इस मामले में सक्रिय कबाड़ चोरों की भूमिका का संदेह है। गैरेज का संचालन करने वाले अनूप के द्वारा इस मामले के बारे में सीएसईबी पुलिस को अवगत कराया गया है और जांच पड़ताल करने का निवेदन किया गया है। इससे पहले अनेक मौके पर ट्रांसपोर्ट नगर के विस्तृत व्यावसायिक क्षेत्र से गाड़ियों के पहिए, साउंड सिस्टम, बैटरी के अलावा अनेक सामान पार किया जा चुके हैं। कुछ मामलों में आरोपियों की धर पकड़ के साथ सामान बरामद किया गया है जबकि बहुत सारे मामले अभी भी पेंडिंग है।
ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में ऑटोमोबाइल के साथ-साथ डेंटिंग, पेंटिंग, अर्थमूवर्स, लेथ वर्क्स सहित अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित करने वाले संस्थान चल रहे हैं। कारोबारी ने इन कार्यों के लिए काफी निवेश कर रखा है। मंगलवार को व्यवसाय बंद होने के दिन का फायदा लेने के साथ क्षेत्र में कई बार घटना हो चुकी है। जबकि कई कारणों से चोर गिरोह का मनोबल बढ़ा हुआ है, जो मौका पाकर घटनाओं को परवान चढ़ा दिया करते है।