जांजगीर चांपा / जिले के मुलमुला थाना अंतर्गत सिल्ली गॉव में रविशंकर दीघास्कर ने अपने घर पर फांसी लगा जान दे दी। 1 महीने पहले ही उसका विवाह प्रियंका से हुआ था। इस बीच पत्नी के द्वारा अपने गर्भवती होने की जानकारी देने से रवि शंकर टेंशन में आ गया। उसने इस बात को अपनी भाभी से साझा किया। इस जानकारी के बाद से रवि शंकर काफी तनाव में था । रवि शंकर के भैया और भाभी ने थाना पहुंचकर इस मामले को लेकर शिकायत की। उन्होंने बताया कि बहू की प्रताड़ना के कारण रवि शंकर ने खुदकुशी की है इसलिए वे न्याय चाहते हैं।
