spot_img

कोरबा बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी संघ, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, ठेकेदार की त्रिपक्षीय वार्ता सम्पन

Must Read

Acn18.com/कोरबा में छत्तीसगढ़ बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी संघ अपनी 7 मांगों को लेकर विगत दिनों आंदोलन कर रहे थे, आंदोलन को नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पहुँच कर समर्थन दिया था, आज अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार की उपस्थिति में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, ठेकेदार एवं कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के मध्य त्रिपक्षीय वार्ता संपन्न हुई |

- Advertisement -

नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि वार्ता जिले में 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन का सभी ऑपरेटरों को कोरबा जिले के सभी ऑपरेटरों (ग्रामीण एवं शहरी) का पेमेंट एक साथ भुगतान टेंडर के अनुसार 10 तारीख पेमेंट प्रदान करने, एसआईसी कार्ड जारी करने, सामान जैसे टॉर्च, गमबुट, दास्ताना, हेलमेट सभी सब स्टेशनों को जल्द से जल्द प्रदान करने करें, इन सब मांगो पर सहमति प्रदान की गई है |

अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने सभी वर्गों को ठगने का काम किया है जहां एक ओर सरकार द्वारा घोषणा की गई एक भी मांगों को पूरा नहीं किया है तो वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार पूरी तरह घोटालों में लिप्त है, चाहे वह शराब घोटाला हो, कोयला घोटाला हो, रेत चोरी हो, पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है |

वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, जिला अध्यक्ष ललित किशोर बरेठ,संयुक्त महामंत्री दर्शन कुमार रजक, जिला उपाध्यक्ष अमरजीत राठौर ,जांजगीर जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार निर्मलकर, जितेंद्र कुमार साहू, मनहरन लाल तिवारी, सत्यम शिवम और कोरबा एस ई पी. एल. सिदार, सिटी डिवीजन के कार्यपालन अभियंता अनुपम सरकार सहित ठेकेदार उपस्थित रहें |

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

धरती तप रही है, पर हमारे माथे पर शिकन तक नहीं,अबुझमाड़ के आदिवासी जहां जंगल बचा रहे हैं, हम एसी में जलवायु जलते देख...

Acn18.com/कैलेंडर के पलटते के पन्नों के साथ ही भारत शनै शनै तापमान की भट्टी नहीं, एक चलती-फिरती रोटिसरी में...

More Articles Like This

- Advertisement -