spot_img

आदिवासी विकास मेला में आदिवासियों को नहीं मिली कुर्सी, ज़मीन पर बैठकर देखा प्रोग्राम

Must Read

acn18.comरतनपुर/रतनपुर में माघी पूर्णिमा और आदिवासी विकास मेला का आयोजन किया गया है, जहां भारी अव्यवस्था देखी गई। पहले ही दिन मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल देर रात कार्यक्रम में पहुँचे जहां ख़ाली कुर्सियों को देख नाराज़ हो गये। उसके बाद दर्शकों के बैठने के लिए लगाई गई कुर्सियों को हटवा दिया गया।जिसके बाद मेला देखने पहुँचे आदिवासियों को बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं हुआ और मजबूरी में लोगों को ज़मीन पर बैठना पड़ा।

- Advertisement -

हालाँकि कागजों पर लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है। उसके बाद भी आदिवासी विकास मेला में भारी लापरवाही देखी जा रही है। दूर दूर से मेला देखने आये ग्रामीणों ने बताया कि मेला स्थल में बैठने के लिए भी कुर्सियों की व्यवस्था नहीं की गई। जबकि स्थानीय नेताओं के परिजनों के लिए कुर्सियाँ लगाई गई थीं।दूसरी ओर रतनपुर नगर पालिका द्वारा लाखों का टेंडर जारी किया गया है। जिसमें टेंट लाइट और बैठक के लिए गद्दे और कुर्सियों की व्यवस्था करने कहा गया था। बावजूद इसके आदिवासी विकास मेला अव्यवस्था की भेंट चढ़ गया।

आज इस मेले का समापन कार्यक्रम होगा। देखने वाली बात होगी कि इस मेले के महत्व को घटाने वाले ज़िम्मेदार और क्या कारनामा कर दिखाते हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अयोध्या: 40 ब्राह्मण कराएंगे सीताराम का विवाह, 51 तीर्थों के जल से होगा श्रीसीताराम का अभिषेक, ये है कार्यक्रम

Acn18.com.com.रामबरात की तैयारी में लीन है। रामबरात 26 नवंबर की सुबह नौ बजे कारसेवकपुरम से प्रस्थान करेगी। रामबरात को लेकर रथ...

More Articles Like This

- Advertisement -