Acn18.com/एसईसीएल की बगदेवा भूमिगत कोल परियोजना में हुए हादसे के दौरान दो श्रमिक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हे स्थानीय अस्पताल में उपचार देने के बाद बिलासपुर अपोलो रिफर कर दिया गया है। घायल श्रमिकों के नाम कौशल प्रसाद और विजय है,जो सेकंड शिफ्ट में काम कर रहे थे। खदान में ड्रिलींग के दौरान श्रमिकों को मिसफायर शाॅटहोल का सामना करना पड़ा,जिसके बाद जबरदस्त विस्फोट हो गया।
एसईसीएल की बगदेवा कोल परियोजना में हुए हादसे के दौरान दो श्रमिकों के घायल होने के बाद खदान के भीतर मजदूरों की सुरक्षा का मामला एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गया है। खदान में सेकंड शिफ्ट में काम करने के दौरान यूडीएम आॅपरेटर कौशल प्रसाद और सहायक यूडीएम विजय हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है,कि खदान के भीतर ड्रीलिंग के दौरान दोनों श्रमिकों को मिसफायर शाॅटहोल का सामने करना पड़ा जिसके बाद विस्फोट हुआ और दोनों गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद खदान में अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई और आनन-फानन में दोनों श्रमिकों को खदान से बाहर निकालकर पहले ढेलवाडीह स्थित विभागीय अस्पताल में प्राथमिकी उपचार दिया गया फिर दोनों को बेहतर उपचार के लिए बिलासपुर स्थिती अपोलो अस्पताल रिफर कर दिया गया। बगदेवा खदान के खान प्रबंधक ने घटना की विस्तार से जानकारी दी।