spot_img

भाजपा को जबरदस्त झटका. वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय ने पार्टी से दिया इस्तीफा. निरंतर उपेक्षा का लगाया आरोप

Must Read

 

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता नंदकुमार साय ने इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर उनका दर्द छलका है। उन्होंने लिखा है कि पार्टी में मेरी छवि और गरिमा को लगातार आहत किया जा रहा था। मेरे लिए आत्मसम्मान सबसे पहले है। इसलिए मेरे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा।

सोशल मीडिया पर साय का इस्तीफा भी वायरल हो रहा है। हालांकि इसके कुछ सेकंड बाद ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर स्विच ऑफ कर लिया। इस्तीफे की बात पर साय की तरफ से कोई भी चर्चा मीडिया से नहीं की जा रही है।

ट्विटर पर भी नंदकुमार साय ने ट्वीट कर दिया है अपना इस्तीफा।
ट्विटर पर भी नंदकुमार साय ने ट्वीट कर दिया है अपना इस्तीफा।

मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। हालांकि ट्विटर पर ट्वीट करते हुए नंदकुमार साय ने पार्टी से इस्तीफे की बात लिखी और अपने अंदाज में संगठन के नेताओं को धन्यवाद दे दिया।

साय के लेटर हेड पर लिखा इस्तीफा भी हो रहा वायरल।
साय के लेटर हेड पर लिखा इस्तीफा भी हो रहा वायरल।

मेरे खिलाफ साजिशें

नंदकुमार का इस्तीफा सोशल मीडिया पर उपलब्ध है। साय के लेटर पैड का इस्तेमाल किया गया है। लिखा गया है कि मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की वजह से षड्यंत्र किए गए। छवि धूमिल करने का काम किया गया। इसी से परेशान होकर इस्तीफा दे रहा हूं। वायरल लेटर पर यह भी लिखा गया है कि मुझे संगठन ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी इसके लिए धन्यवाद।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चलती बाइक में लगी आग,किसी तरह आग पर पाया गया काबू,नहीं हुई जनहानी.video

Acn18.com/कोरबा में सर्वमंगला मंदिर के पास उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब चलती बाइक में अचानक...

More Articles Like This

- Advertisement -