spot_img

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रायपुर रेल मंडल की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, 10 गाड़ियां रिशेड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल

Must Read

acn18.com बिलासपुर। अधोसरंचना विकास कार्यो के चलते यात्रि ट्रेनें प्रभावित हुई है। रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल( raipur rail) के रायपुर – उरकुरा के बीच दोहराकरण रेलवे पर रोड अंडर ब्रिज नंबर 380 किलोमीटर( kilometer) 829/9-11 पर स्थित का निर्माण कार्य दिनांक 09 एवं 10 फरवरी, 2023 को रात्री 21.00 बजे से सुबह 05.50 बजे तक किया जा रहा है।

- Advertisement -

1. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को बिलासपुर ( bilaspur ) चलने वाली 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

2. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08718 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

3. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08725 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

4. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08726 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

5. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी

6. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

7. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को टिटलागढ़ से चलने वाली 08277 टिटलागढ़ रायपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

8. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायपुर से चलने वाली 08278 रायपुर – टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

देरी से रवाना होने वाली गाडियां:-

दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस( express) 4 घंटे देरी से रवाना होगी ।

दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हावड़ा से चलने वाली 22894 हावड़ा – साईसीडी एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 09 फरवरी, 2023 को शालीमार से चलने वाली 18030 शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।

दिनांक 09 फरवरी, 2023 को विशाखापटनम से चलने वाली 18530 विशाखापटनम-दुर्ग एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

13. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

14. दिनांक 10 फरवरी, 2023 को रायगढ़ से चलने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।

15. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 12808 निज़ामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी ।

16. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।

17. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 06 घंटे देरी से रवाना होगी ।

18. दिनांक 09 फरवरी, 2023 को हटिया से चलने वाली 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल 01 घंटे देरी से रवाना होगी ।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

सरायपाली खदान में स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी की गुंडागर्दी उजागर,एसईसीएलकर्मी के साथ की गई अभद्रता,जान से मारने का प्रयास,श्रमिक संगठन एटक ने खोला मोर्चा।देखिए...

Acn18.com/कोरबा के पाली में संचालित एसईसीएल की सरायपाली कोल परियोजना में नियोजित स्टॉरेक्स मिनरल्स ठेका कंपनी के अधिकारी और...

More Articles Like This

- Advertisement -