spot_img

ट्रांसपोर्ट नगर बना कबाड़खाना,शहर के इस हिस्से का कोई माई बाप नहीं

Must Read

- Advertisement -

acn18.com कोरबा/छत्तीसगढ़ के कोरबा का हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट नगर को माना जाता है. शहर का यही हृदय स्थल इन दिनों कबाड़ खाने में तब्दील हो गया है. कहीं भी पड़ा सामान,कहीं भी खड़ी कर दी गई गाड़ी,पार्किंग पर अवैध कब्जा,कहीं भी भारी वाहनों की पार्किंग, कहीं भी चखना दुकान को देखकर लगता ही नहीं कि हम ऐसे शहर में रह रहे हैं जहां भारत का कानून लागू होता है.

सड़क पर कहीं भी बेतरतीब खड़े वाहन के बाजू से होकर गुजरना जान जोखिम में डालने के बराबर है.कोयला बिजली पानी और एलमुनियम के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध कोरबा का यह है ट्रांसपोर्ट नगर. यहां जिधर भी दृष्टि जाएगी वही बेतरतीब खड़े वाहन और अवैध कब्जे दिखाई देते हैँ .

18 चक्का वाहन का इंजन वाला हिस्सा तो हटा दिया जाता है लेकिन उसका ट्राला सड़क के किनारे छोड़ दिया जाता है महीनों यह ट्राले एक ही जगह खड़े रहकर दुर्घटनाओं को न्योता देते दिखाई देते हैं. ट्रांसपोर्ट नगर एरिया में जितनी भी पार्किंग नगर निगम द्वारा बनाई गई सब पर अवैध कब्जा कर लिया गया है.

सीएसईबी चौक से स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर अशोक वाटिका से थोड़ा आगे मोड़ पर एक गार्डन नगर निगम ने बनाकर नागरिकों को तोहफा दिया लेकिन यह क्या यहां पहुंचने के लिए निर्मित मार्ग कब्जा धारियों की भेंट चढ़ गया है . एक ओर छड़ कारोबारी ने कब्जा कर लिया है तो दूसरी ओर कोई श्रीवास्तव जी हैं जो जप्त की गई गाड़ियों को सड़क पर ही खड़ा कर दिए हैं यहां से गुजरने वाले जब इन कब्जा धारियों से ऐसा न करने का आग्रह करते हैं तो उन्हें इनकी नाराजगी का सामना करना पड़ता है

सड़क को अपनी खाला का घर समझ लेने वालों पर अंकुश लगाने की कोई भी कोशिश कामयाब नहीं होती. जिनके ट्रक सड़क पर ही पार्क होते हैं अथवा जिन लोगों ने अपना सामान सड़क पर रखना ही अपना धर्म समझ लिया है इनकी थैली के आगे सब नतमस्तक हो जाते हैं. तभी तो कहा जाने लगा है कि ट्रांसपोर्ट नगर का कोई माई बाप नहीं

देखें तस्वीर :-

पुलिस विभाग द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वन नेशन वन इलेक्शन प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर:शीतकालीन सत्र में बिल पेश होगा, घोषणा पत्र में भाजपा का वादा था

Acn18.com/देश में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव (वन नेशन वन इलेक्शन) करवाने के प्रस्ताव को बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट...

More Articles Like This

- Advertisement -