Acn18.com/राजनांदगांव जिले के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में आज बस्तर फाइटर्स महिलाओं का पुलिस सेवा हेतु बुनियादी प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्थानीय पीटीएस में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया,जिसमें नक्सल ऑपरेशन के आईजी ओपी पाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बस्तर फाइटर्स की महिला नव आरक्षकों को उनके उत्कृष्ट ट्रेनिंग के लिए मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
छत्तीसगढ़ का बस्तर नक्सल मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है। वहीं अब पुलिस सेवा में महिला बस्तर फाइटर्स को लेकर भी बस्तर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित होगा। बस्तर में महिला नक्सलियों से मुकाबला करने के लिए पुलिस विभाग ने बस्तर क्षेत्र में ही महिलाओं को तैयार किया है और बस्तर क्षेत्र के 7 जिलों से महिलाओं को पुलिस सेवा में जाने के लिए भर्ती अभियान चलाया। कार्यक्रम के दौरान आईजी ओपी पाल ने कहा कि इन महिला नव आरक्षक की परेड का स्तर इनकी ट्रेनिंग की मेहनत और ऊर्जा को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि जब यह फील्ड में जाएंगी तो बेहतरीन काम करके नक्सलवाद का खात्मा करेंगी।
बस्तर के 7 जिलों से पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं देने राजनांदगांव के पीटीएस में प्रशिक्षण प्राप्त कर 280 महिला नव आरक्षकों यहां से पास आउट किया है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला आरक्षक कुमारी दामिनी उईके ने कहा कि पुलिस विभाग में आना मेरा सपना रहा है, आज ट्रेनिंग पूरी करने पर बेहद खुशी हो रही है।
राजनांदगांव जिले के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में 280 महिला बस्तर फाइटर्स नवा रक्षकों ने अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। पीटीएस में हुए इस दीक्षांत समारोह में इन बस्तर महिला फाइटर्स ने अपने दमखम और शौर्य को प्रदर्शित किया राजनांदगांव के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय से दक्ष होकर अब यह महिला बस्तर फाइटर्स नक्सलियों से मुकाबला करने में पूरी तरह से तैयार हैं। इस दीक्षांत समारोह में बड़ी संख्या में पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस परिवार के लोग शामिल हुए।