Acn18.com/शहर के सीएसईबी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में इन दिनों आरएसएस के उद्घोष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर में करीब 130 बच्चे मौजूद जिन्हें वाद्य यंत्र बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर पूर्वांचल विकास समिती ने अपने सरोकार दिखाए और सुबह सुबह बच्चों के लिए नास्ते की व्यवस्था की। इस दौरान बच्चों के साथ ही संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने नाश्ता किया और उनके उज्जल भविष्य की कामना की।
पूर्वांचल विकास समिती कोरबा जिले का एक सक्रीय संगठन है जिसके द्वारा समय समय पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में समिती के द्वारा शहर के सीएसईबी सरस्वति शिशु विद्या मंदिर में आरएसएस के चल रहे प्रशिक्षण में भाग लेने आए बच्चों के लिए नास्ते का प्रबंध किया। यहां संघ के उद्घोष वर्ग का प्रशिक्षण चल रहा है जहां बच्चों को वाद्य यंत्र बजाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। करीब 130 बच्चे यहां प्रशिक्षण ले रहा है। सुबह सुबह समिती के पदाधिकारी और कार्यकर्ता यहां जुटे और बच्चों के लिए नास्ते की व्यवस्था की। इस दौरान सभी ने उनके साथ स्वल्पाहार किया। बच्चों के साथ संवाद करते हुए समिती के पदाधिकारियों ने उनके शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर चर्चा की और उज्जवल भविष्य को लेकर शुभाशीष भी दिया।
सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आयोजित आरएएस के उद्घोष वर्ग का प्रशिक्षण शिविर कई दिनों तक चलेगा जहां संघ के पदाधिकारी बच्चों को पथ संचलन के दौरान बजने वाले वाद्य यंत्र विधा में पारंगत करेंगे।