acn18.comकोरबा / कोरबा जिले के बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुए हादसे में ट्रेलर चालक पवन मानिकपुरी की मौत हो गई जबकि हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिली है कि ट्रेलर काफी रफ्तार में था और इस दौरान उसकी स्टेरिंग फेल हो गई। इस बीच सामने आ रही चार पहिया वाहन को बचाने के चक्कर में ट्रेलर सीधे खेत में जा घुसा। इससे पहले सड़क के किनारे लगे चार-पांच पेड़ उसकी चपेट में भी आ गए। दुर्घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस यहां पहुंची और अगली कार्रवाई की।


