Acn18.comकोरबा के बालको थाना क्षेत्र में जबरदस्त हादसा हुआ है। चुईया नाला में रेत से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली पलट गया,जिसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा रविवार की रात करीब आठ बजे हुए। मृतक कौन है और कहां का रहने वाला है इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है,कि ट्रेक्टर नाला से रेत को निकालकर जा रहा था,इसी दौरा हादसा हो गया और युवक उसकी चपेट में आ गया और मौत को प्राप्त हो गया। सूचना मिलने के बाद बालको पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से शव को बाहर निकाला गया।
More Articles Like This
- Advertisement -