acn18.com जांजगीर/जांजगीर जिले के ग्राम पनगांव में एक नौसिखिए ट्रेक्टर चालक की जान बाल बाच बच गयी। चालक ट्रेक्टर को तेज गति से चला रहा था इसी दौरान गांव के सक्ती तालाब के पास ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर सीधे तालाब में जा गिरी। हादसे का सुखद पहलु यह रहा,कि इसमें चालक को कुछ नहीं हुआ। काफी मशक्कत के बाद वाहन को पानी से बाहर निकाला गया।
जांजगीर जिले के ग्राम पनगांव में एक नौसिखिए चालक को अपनी ट्रेक्टर देना वाहन मालिक को काफी महंगा पड़ गया। चालक ने तेज और लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चालाते हुए उसे तालाब में घुसा गया। दुर्घटना का सुखद पहलु यह रहा,कि ट्रेक्टर पानी में पलटी नहीं जिससे चालक की जान बाल बाल बच गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे वाहन की सहायता से ट्रेक्टर को बाहर निकाला गया।
इस हादसे के बाद एक बात तो साफ हो गई है,कि गांव में नौसिखिए चालक बिना किसी डर के वाहनों को दौड़ा रहे है। इस हादसे में अगर चालक को कुछ हो जाता तो उसका जिम्मदेार कौन होता यह एक बड़ा सवाल है। इस घटना के बाद वाहन मालिकों को सबक लेने की जरुरत है और पेशेवर चालकों को ही अपनी वाहन देनी चाहिए।