कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के ग्राम केवरा द्वारी में धान खरीदी केंद्र के सामने एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर सवार दो लोग घायल हो गए हैं. पास में एक पोकलेन मशीन भी पलट गई है.तीव्र गति से ट्राली में धान भरकर जा रहा ट्रैक्टर जैसे ही पलटा धान खरीदी केंद्र पर उपस्थित किसान और अन्य लोग दौड़ पड़े। दो घायलों को उठाकर अस्पताल भिजवाया गया। अभी यहां उपस्थित लोग ट्रैक्टर पलटने की घटना से उत्पन्न स्थिति से उबर भी नहीं पाए थे तभी वहां से निकल रही पोकलेन मशीन भी पलट गई। पता चला है कि यह मशीन रेलवे साइडिंग पर चल रहे काम में उपयोग के लिए ले जाई जा रही थी ।गड्ढे के कारण पोकलेन पलट गई। इस घटना में भी मशीन चालक घायल हो गया है
More Articles Like This
- Advertisement -