बिलासपुर निवासी अनुराधा बघेलऔर कुलदीप बघेल ने 5 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया। अनुराधा ने दो पुत्री को जन्म दिया। पुत्र न होने से उसके सास ससुर और पति उसे प्रताड़ित करने लगे। कुलदीप पत्नी को लेकर कोरबा आ गया और राजगामार में किराए का मकान लेकर रहने लगा। कुलदीप और अनुराधा एक बच्ची को लेकर गाड़ी से कहीं जा रहे थे अचानक गाड़ी में ब्रेक मार देने से अनुराधा और बच्ची नीचे गिर गए दोनों को चोट आ गई।
अनुराधा मानिकपुर पुलिस चौकी पहुंच गई। उसने आरोप लगाया है की बेटा ना होने और किसी दूसरी स्त्री से कुलदीप का संबंध होने के कारण उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। बाइक से भी जानबूझकर नीचे गिरा दिया गया ताकि मेरा अंग भंग हो स
बेटा ना होने और दूसरी पत्नी के साथ संबंध के कारण प्रताड़ना, पति ने बाइक से जानबूझकर, गिरा दिया पत्नी और मासूम बच्चे को
Must Read
More Articles Like This
- Advertisement -