spot_img

शराब दुकान हटाने के लिए मशाल जुलूस:भिलाई में लोग सड़कों पर उतरे; कहा- तीन साल से आंदोलन, पर सुनवाई नहीं

Must Read

ACN18.COM भिलाई /भिलाई शहर के सबसे व्यस्त चौक सुपेला गदा चौक से अंग्रेजी शराब दुकान हटाने का विरोध हर दिन बढ़ता जा रहा है। युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाने के बाद सैकड़ों लोगों ने मशाल जुलूस निकाला। इस जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं।

- Advertisement -

युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन के नेतृत्व में लोग एकत्र हो गए और गदा चौक के पास से शराब दुकान को हटाने की मांग करने लगे। हाथों में मशाल लिए महिलाएं, पुरुष और व्यापारी वर्ग इस जुलूस में शामिल हुआ। विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि वह लोग साल 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए आंदोलन करते आ रहे हैं। इसके बाद भी उनकी नहीं सुनी जा रही है।

शराब दुकान हटाने के विरोध में बैनर झंड़ी लिए खड़े लोग
शराब दुकान हटाने के विरोध में बैनर झंड़ी लिए खड़े लोग

युवा शक्ति संगठन ने इससे पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकानें हटाने की मांग की थी। मगर प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं की। संगठन के कार्यकर्ताओं ने देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में स्थापित की लड़ाई आगे भी इसी तरह जारी रखने की बात कही है।

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से जेपी घनघोरकर, मदन सेन, पारस जंघेल, शंकर लाल देवांगन, रमेश श्रीवास्तव, धनेश्वरी साहू, शारदा गुप्ता, पार्षद महेश वर्मा, प्रवीण पांडे, रामअवतार जंघेल, पार्षद राजेंद्र कुमार, अमोल दास साहू, पिंकू तिवारी, सुनील कुमार शर्मा, नीशु पांडे और वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

हर समय सड़क में रहती जाम सी स्थिति

लोगों का कहना है कि सुपेला चौक से कोहका चौक जाने वाला मार्ग सबसे व्यस्तम मार्ग है। इसमें हर समय जाम सी स्थिति रहती है। सुबह और शाम के समय सबसे अधिक समस्या होती है। यह सड़क मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर शांति नगर और वैशाली नगर को जोड़ती है। इससे रोजाना हजारों लोगों का आवागमन होता है। इसके चलते यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

महिलाओं ने खोला मोर्चा

मशाल जुलूस में मोहल्ले की महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर अपना विरोध जताया। उनकी तख्तियों में सुपेला से शराब भट्ठी हटाना होगा।, सुपेला शराब भट्ठी हटाओ। और महिला सुरक्षा क्या होगा जैसे स्लोगन लिखे थे।

4 हजार लोगों ने किया था हस्ताक्षर

संस्था के पारस जंघेल और शारदा गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा शराब दुकान हटाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इस अभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और शराब दुकान हटाने के समर्थन में 4000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किया था।

कुचेना मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा , बाइक सवार दो लोग गम्भीर

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पीएचई में इंजीनियर्स सहित 181 पदों पर भर्ती का मार्ग प्रशस्त,मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने दी स्वीकृति

Acn18.comरायपुर/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर वित्त विभाग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में इंजीनियर्स सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -