spot_img

‘तोर बिन जग सुन्ना इंदिरा वो दाई’:80 साल की बुजुर्ग ने इंदिरा गांधी की याद में गाया गीत;कहा- देश के लिए बहुत कुछ किया

Must Read

Acn18.com/बालोद जिले के ग्राम कपरमेटा में रहने वाली 80 साल की अनुसुइया ठाकुर का गाना सुनकर लोग हैरान रह जाते हैं। वे अपने गानों के जरिए इंदिरा गांधी को याद करती हैं। अब बुजुर्ग महिला का इंदिरा गांधी की याद में गाते हुए गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गीत के बोल हैं- ‘तोर बिना जग होगे सुन्ना इंदिरा वो दाई, गरीब के रक्षा ते की इंदिरा वो दाई’।

- Advertisement -

बुजुर्ग महिला अनुसुइया ठाकुर गुरूर ब्लॉक के ग्राम कपरमेटा में रहती हैं। वे बताती हैं कि पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जब बहुत साल पहले छत्तीसगढ़ आई थीं, तो वे भी उन्हें देखने के लिए गई थीं। उन्होंने ये भी कहा कि उस वक्त बालोद दुर्ग जिले का हिस्सा हुआ करता था। हालांकि अनुसुइया को अब साल और महीना याद नहीं है। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 1972 और 1980 में छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ चुकी हैं।

बुजुर्ग महिला ने जिला पंचायत सदस्य ललिला साहू को जब इंदिरा गांधी पर बनाया गाना सुनाया, तो वे भी मंत्रमुग्ध हो गईं। बुजुर्ग ने बताया कि इंदिरा गांधी के समय में गरीबी हटाने के लिए बहुत काम हुआ। देश में काफी प्रगति हुई। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा कि वे हम सबके लिए एक आदर्श महिला थीं। मैंने भी उन्हें देखा है और उनके कार्यक्रमों में शामिल हुई हूं, लेकिन मुझे तारीख और स्थान याद नहीं है।

सुना कांग्रेस के लोग हैं, तो सुनाया गीत

बता दें कि जिला पंचायत सदस्य ललिला साहू ने अपनी निधि से किचन सेट निर्माण के लिए फंड दिया हुआ है, उसी काम को देखने के लिए वे गांव गई हुई थीं। बुजुर्ग महिला को जैसे ही पता चला कि कांग्रेस से जुड़े हुए लोग वहां आए हुए हैं, तो वे खुद ही उनसे मिलने आईं और इंदिरा गांधी की बातें करने लगीं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेरे दिल और दिमाग में समाई हुई हैं। उन्होंने हमारे देश के लिए काफी कुछ किया है। इसके बाद उन्होंने जिला पंचायत सदस्य, उनके पति और आसपास के लोगों को अपना गीत सुनाया। इंदिरा गांधी के लिए गाए हुए गीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विशेषकर कांग्रेस के लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पेंड्रा में मालगाड़ी के 23 डिब्बे डिरेल:इंजन सहित पटरी से उतरकर पलटे, ट्रैक पर कोयले का ढेर, 6 ट्रेनें कैंसिल; 9 का रूट-डायवर्ट

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार को कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। इंजन सहित 23 डिब्बे...

More Articles Like This

- Advertisement -