spot_img

आज अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस :पिकनिक स्पॉट की गंदगी साफ कर रहे हैं युवक,मुखौटा लगाकर युवक करते हैं साफ सफाई,जिले के कुछ पिकनिक स्पॉट किए गए स्वच्छ.देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा / प्रकृति की गोद में स्व निर्मित पिकनिक स्पॉट में पसरी गंदगी को दूर करने का बिलासपुर के एक संगठन ने बीड़ा उठाया है। द हिडन विलेजर्स नाम का यह संगठन बिलासपुर से कोरबा पहुंचा और कई पिकनिक स्पॉट की साफ सफाई की। केसला पिकनिक स्पॉट पर सफाई कर रहे युवाओं ने बताया,कि इस स्थान पर काफी कचरा फैला हुआ था,जिसमें से अभी पांच प्रतिशत स्थान को ही साफ किया जा सका है अभी भी 95 फीसदी क्षेत्र में फैली गंदगी को दूर किया जाना बाकी है।

- Advertisement -

देखिए वीडियो…….

प्रदेश का कोरबा जिला प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है,जहां ऐसे कई स्थान है,जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते है। लेकिन सैलानियों के कारण पर्यटन स्थल कचरा घर में तब्दील होते जा रहे है। ऐसा ही एक स्थान केसला वॉटरफॉल है,जहां शराबियों और असमाजिक तत्वों के कारण काफी गंदगी फैल गई थी। इस की जानकारी किसी ने सोशल मीडिया में डाल दी फिर क्या था बिलासपुर की हिडन विलजर्स नाम का एक संगठन यहा पहुंचा और मौके पर फैले कचरे को साफ करना शुरू कर दिया। यह संगठन एक छुपा हुआ संगठन है,जिसके सदस्य चेहरे पर हमेशा मुखौटा लगाए रहते है।
संगठन के सदस्यों ने बताया कि वे जो काम कर रहे हैं उसका प्रचार इसलिए नहीं करते. इनका मानना है की अच्छा काम गुप्त रूप से ही करना चाहिए

गौरतलब है की पूरी दुनिया 18 जून को अंतरराष्ट्रीय पिकनिक डे के रूप में मानती है। स्वाभाविक की पिकनिक प्रकृति की गोद में ही मनाने की परंपरा है कोलाहल से दूर नदी नाले पहाड़ अथवा वृक्षों के नीचे बैठकर भोजन बनाना फिर उसका स्वाद लेना अलग तरह के आनंद की अनुभूति कराता है। हम पिकनिक मना कर वापस घर लौट जाते हैं और उसे स्थल पर छोड़ जाते हैं गंदगी का ढेर जिसे साफ करने का जिम्मा उठाया है युवाओं की इस टीम ने। इन युवाओं को साधुवाद

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अटल आवास में दो पक्षों में मारपीट, 8 आरोपी गिरफ्तार,घटना में शामिल और भी चेहरों की तलाश कर रही पुलिस

कोरबा l सिविल लाइन पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खरमोरा स्थित अटल आवास क्षेत्र में दो पक्ष के बीच...

More Articles Like This

- Advertisement -