Acn18.com/अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी मंगलवार को फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन केस में प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के सामने पेश हुईं। इससे पहले सोमवार को न्यूज एंजेसी पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों हवाले से जानकारी दी थी कि रिलायंस एडीए ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी प्रवर्तन निदेशालय के मुंबई ऑफिस में पेश हुए थे। उन्होंने फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन केस के मामले में अपना बयान दर्ज कराया।
रिपोर्ट के मुताबिक अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना को इस हफ्ते के अंत में इसी तरह की पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया है। अनिल अंबानी सुबह 10 बजे ED ऑफिस पहुंचे थे। अपने बयान दर्ज कराने के बाद वो शाम 6 बजे वहां से चले गए। अनिल और उनकी पत्नी पर विदेश में मौजूद संपत्ति को छिपाने और फंड के मूवमेंट से जुड़ी है।