spot_img

बदलेगा ट्रेनों का टाइम:वंदे भारत की तर्ज पर 130 की स्पीड से चलेंगी मेल और एक्सप्रेस,12-15 मिनट पहले पहुंचेंगी स्टेशन

Must Read

acn18.com रायपुर/जनवरी से बिलासपुर जोन से चलने वाली गाड़ियां अपने निर्धारित समय से करीब 15 मिनट पहले आएंगी। रेलवे प्रशासन बिलासपुर, नागपुर और झारसुगड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस और मेल ट्रेनों की स्पीड अब 130 करने की तैयारी कर चुका है।

- Advertisement -

बिलासपुर और नागपुर के बीच अनुमति मिल गई है। बिलासपुर और झारसुगड़ा के बीच 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाने के लिए रेलवे ने अनुमति मांगी गई है। अफसरों का कहना है कि जनवरी में ही अनुमति मिल जाएगी।

इस समय वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर सारी गाड़ियां औसतन 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही चल रही हैं। अब बिलासपुर जोन में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की क्षमता पर काम कर लिया गया है। इसी कारण वंदे भारत एक्सप्रेस सफलतापूर्वक चलाई जा सकी।

अब बाकी एक्सप्रेस ट्रेनों को भी इसी रफ्तार से चलाने की तैयारी हो रही है। जब ट्रेनें स्पीड से चलेंगी, तो समय सारिणी में बदलाव होगा, क्योंकि ट्रेनें तय समय से पहले पहुंचेंगी। इसी कारण जनवरी में बिलासपुर जोन से गुजरने वाली ट्रेनों के लिए नई समय सारिणी जारी हो सकती है।

सीआरएस की टीम ने बिलासपुर और झारसुगड़ा के बीच 130 की रफ्तार से ट्रेन चलाकर ट्रायल ले लिया है, लेकिन हरी झंडी नहीं दी है।

रेलवे हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। हरी झंडी मिलते ही बिलासपुर से नागपुर और झारसुगड़ा के बीच चलने वाली गाड़ियों का एक साथ टाइम टेबल में बदलाव कर दिया जाएगा।

समय में 12 से 15 मिनट का बदलाव

रेल अफसर की मानें तो ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से ट्रेनों के समय में 12 से 15 मिनट का बदलाव होगा। वर्तमान में बिलासपुर से नागपुर 412 किलोमीटर की दूरी ट्रेन छह घंटे 25 मिनट में तय कर रही हैं। ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने से यह दूरी एक से आधे घंटे कम हो जाएगी।

वहीं यात्री को स्टेशन पर पहले पहुंचना पड़ेगा। रेलवे अफसरों का कहना है कि ट्रैक को पूरी तरह से अपडेट कर लिया गया है। रायपुर से नागपुर के बीच अनुमति भी मिल गई है। ट्रेन के परिचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। बिलासपुर से नागपुर के बीच रोज लगभग 112 ट्रेनें रायपुर होकर चलती हैं। वर्तमान में ज्यादातर ट्रेनों की औसतन स्पीड 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे ही है।

नागपुर-दुर्ग से बीच 130 की रफ्तार से चल रही ट्रेनें

वर्तमान में नागपुर रेलवे मंडल के अंतर्गत आने वाले दुर्ग से नागपुर के बीच करीब 500 किलोमीटर तक ज्यादातर ट्रेनें 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं। इससे नागपुर से दुर्ग से बीच यात्रियों के समय की बचत हो रही है।

पटरियों के किनारे लगाए जा रहे बैरिकेड्स

ट्रेनों की रफ्तार पर किसी प्रकार का ब्रेक न लग पाए, इसलिए रायपुर-बिलासपुर और झारसुगड़ा तक रेल पटरी के दोनों तरफ के खुले हिस्सों को बेरिकेडिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि मवेशी इधर-उधर से रेल पटरी में न घुस सकें। ट्रेनों की स्पीड में सबसे बड़ा खतरा मवेशी हैं। बेरीकेट्स लग जाने से मवेशी की एंट्री का खतरा नहीं रहेगा। इससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगेगा।

बिलासपुर-नागपुर के बीच मिल गई अनुमति

बिलासपुर, रायपुर और झारसुगुड़ा के बीच ट्रेनों की रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा करना है। इसके लिए बिलासपुर से नागपुर तक की अनुमति मिल गई है। बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच की अनुमति नहीं मिली है। जनवरी माह में अनुमति मिल जाएगी। उसके बाद ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया जाएगा।
-संजीव कुमार, डीआरएम, रायपुर रेलवे मंडल

भाकपा ने मनाया अपना 98वां स्थापना दिवस ,जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर की चर्चा ,जल्द बड़ा आंदोलन करने की कही बात

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

SP रजनेश सिंह ने किया ज़िले के होनहारों का सम्मान,बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने ज़िले की होनहार बेटियों वेदांतिका और प्रिया का...

Acn18.com/छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षा में बिलासपुर की बेटी 12वीं की छात्रा वेदांतिका शर्मा ने प्रदेश में 5वां रैंक हासिल...

More Articles Like This

- Advertisement -