acn18.com कोरबा/ 17 दिसंबर को मतदान होना है संपूर्ण प्रशासनिक अमला चुनाव संपन्न कराने की कोशिश में। इसी बीच खबर आई की रायगढ़ से 36 हाथियों का एक झुंड कोरबा जिले में प्रवेश कर गया। यह हाथी गिद्ध कुंवारी मैं कई किसानों की फसल चौपट कर चुके हैं। इस समय जिले में लगभग 100 हाथी मौजूद है जो झुंड बनाकर कर खरमोरा और कुडमुरा रेंज में भ्रमण कर रहे हैं और प्रतिदिन बड़ी तादाद में खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वन विभाग की टीम हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है और हाथियों को वापस भेजने की कोशिश कर रही है कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि मतदान को देखते हुए जिन क्षेत्रों में हाथियों का झुंड पहुंचा है वहां वन विभाग की टीम पहुंचकर ग्रामीणों को समय से पहले मतदान करने की सलाह दे रही है ताकि शाम होने से पूर्व ग्रामीण मतदान कर वापस घर लौट सके
देखिए वीडियो….