spot_img

हिंदू संगठनों के समर्थन पर डॉक्टर को US से धमकी:कहा- सर तन से जुदा कर देंगे, जहां कन्हैया-उमेश गए, वहीं भेज देंगे

Must Read

गाजियाबाद के एक डॉक्टर को अमेरिका (US) के नंबर से कॉल करके सर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। कॉल करने वाले ने कहा, ‘जैसे कन्हैया कुमार और डॉ. उमेश को भेजा है, तुझे भी वहीं भेज दूंगा।’

- Advertisement -

शहर की अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर अरविंद वत्स ‘अकेला’ का सीताराम हृदयनाथ चिकित्सालय है। डॉक्टर ने बताया कि एक सितंबर को 11.28 बजे उनके पास वॉट्सऐप मिस्ड कॉल आई। इसके बाद दो सितंबर को दोबारा कॉल आई।

कॉल करने वाले ने कहा, ‘डॉक्टर अकेला बोल रहा है। बहुत हिंदू संगठन की बात करता है। तेरा मोदी, योगी, यति नरसिंहानंद तुझे बचा नहीं पाएगा। गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सर तन से जुदा, अल्लाह हू अकबर।’ दो सितंबर को ही डॉक्टर अरविंद के पास दोबारा कॉल आई। इस बार कॉल करने वाले ने कहा, ‘मेरे आदमी तेरे चप्पे-चप्पे पर निगाह रखे हैं।’

फोटो भी भेजी, इसमें एक व्यक्ति के पैर कटे
कॉल करने के बाद डॉक्टर अरविंद के वॉट्सऐप पर तीन फोटो भेजे गए। इन फोटो में एक व्यक्ति के घुटने के नीचे से पैर कटे दिखाई दे रहे हैं। डॉक्टर अरविंद ने बताया कि फोटो आने के बाद वे दहशत में आ गए। उन्होंने उस नंबर पर कॉल की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। डॉक्टर ने बताया कि वे और उनका परिवार दहशत में हैं। उन्होंने 12 सितंबर को थाना सिहानी गेट में मुकदमा दर्ज कराया है।

साइबर सेल ने कहा- न्यू जर्सी का है नंबर
डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला बीजेपी में पूर्व पदाधिकारी रहे हैं। वे डासना मंदिर के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरि की फाउंडेशन से भी जुड़े हुए हैं। इसलिए अक्सर हिन्दुओं के समर्थन में फेसबुक पर पोस्ट डालते रहते हैं। डॉक्टर अरविंद के अनुसार, जिस नंबर से उन्हें धमकी आई, उसकी वॉट्सएप प्रोफाइल फोटो पर नकाब जैसी तस्वीर लगी थी। डॉक्टर ने बताया कि साइबर क्राइम सेल ने उन्हें ये नंबर न्यू जर्सी का होने की जानकारी दी है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संभल हिंसा-सपा सांसद बर्क पर दंगा भड़काने की FIR:विधायक के बेटे का भी नाम; 4 की मौत के बाद कर्फ्यू जैसा माहौल

acn18.com/  उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 की मौत हो...

More Articles Like This

- Advertisement -