spot_img

इस नववर्ष पर प्राकृतिक धरोहर को बचाने का ले संकल्प, पिकनिक के बाद कचरा न फैलाएं, जितेंद्र सारथी ने की जिलेवासियों से की अपील।

Must Read

कोरबा – छत्तीसगढ़ का कोरबा एक खूबसूरत जिला है, जो चारों ओर से प्राकृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों से घिरा हुआ है। यहां के लोकप्रिय स्थानों में सतरंगा, देवपहरी, कॉफी पॉइंट, टाइगर प्वाइंट, नकिया, अरतरा, केंदई, गहनिया, झोराघाट, रानीझरिया और बुका शामिल हैं, जो हर साल खासतौर पर नववर्ष के दौरान बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। हालांकि, यह दुखद है कि पिकनिक मनाने वाले लोग इन स्थलों पर कचरा फैलाकर उनकी सुंदरता को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

- Advertisement -

प्लास्टिक, खाने के पैकेट, शराब की बोतल और अन्य कचरा इन स्थानों को दूषित करने के साथ-साथ जंगली जानवरों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। जंगली जानवर कचरे को खाने की कोशिश करते हैं, जिससे उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में, हम सभी लोगों से अपील करते हैं कि जब भी इन स्थलों पर जाएं, तो अपने साथ लाए कचरे को वापस ले जाएं और सही स्थान पर डिस्पोज करें। पिकनिक के नाम पर जंगल और पर्यटन स्थलों को गंदा न करें, क्योंकि यह न केवल पर्यावरण बल्कि जंगली जीव-जंतुओं के लिए भी गंभीर समस्या है।

आइए, इस नववर्ष को खास बनाएं—अपने आसपास के पर्यटन स्थलों को स्वच्छ रखकर और प्रकृति को संरक्षित करके। स्वच्छता अपनाएं, पर्यावरण बचाएं! इस नववर्ष पर हम सभी को अपने आसपास के पर्यटक स्थलों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प लेना चाहिए और प्रकृति के साथ अपने संबंध को मजबूत बनाना चाहिए। आइए, कोरबा की प्राकृतिक धरोहर की रक्षा करें और इसे सुंदर बनाए रखें।

जितेंद्र सारथी ने समस्त जिले वाशियो से अपील किया हैं कि हम अपने आने वाली पीढ़ी को अच्छा संदेश दे, हम अगर जिले समस्त पिकनिक स्थल को आज स्वच्छ नहीं रख पाएंगे तो आने वाली पीढ़ी इस जगहों की खूबसूरती को महसूस नहीं कर पाएगी साथ ही अन्य जिले या राज्यों में आने वाले पर्यटनों के मन में हमारे जिले की छवि ख़राब होगी जो बेहद ही शर्मनाक बात होगी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अनियंत्रित बाइक टकराई पेड़ से,चालक की हुई दर्दनाक मौत,शराब का नशा बना घटना की वजह

Acn18.com/कोरबा में बालको थानांतर्गत भंटगांव के पास हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -