acn18.com उरगा /उरगा थानांतर्गत ग्राम सलिहाभांटा में संचालित सरकारी स्कूल को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने राशन सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने स्कूल,आंगनबाड़ी भवन और रसाई कक्षा का ताला तोड़कर चावल,दाल,तेल सहित अन्य सामानों को पार कर दिया। स्कूल में चैथी बार चोरों ने धावा बोला है लेकिन आज तक आरोपियों की धरपकड़ नहीं हो सकी है। स्कूल की शिक्षिका ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की है।
कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद है। जिले के अलग-अलग थाना चैकियों में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है लेकिन आरोपी पुलिस की पहुंच से कोसों दूर है। एक बार फिर से चोरों ने चोरी की एक घटना को अंजाम दिया है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सलिहाभांटा में संचालित सरकारी स्कूल को निशाना बनाने हुए अज्ञात चोर बच्चों के मिड्डे मील के लिए रखे राशन सामानों की चोरी कर ली। चोरों ने स्कूल,आंगनबाड़ी केंद्र और रर्साइ कक्ष का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया है। स्कूल की शिक्षिका ने बताया,कि चोर चावल,दाल,तेल सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। स्कूल के स्वीपर के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली।
स्कूल में चोरों ने चौथी बार धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस से शिकायत करने के बाद भी आरोपियों को नहीं पकड़ा जा सका है। चोरों ने स्कूल की अलमारी को भी तोड़ा है हालांकि उसमें से सामानों की चोरी नहीं हुई है। स्कूल की शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
स्कूल में जिस तरह से लगातार चोरों की घटनाएं सामने आ रही है उसे लेकर पुलिस को ध्यान देने की जरुरत है और जल्द से जल्द आरोपियों की धरपकड़ की जानी चाहिए ताकी लगातार हो रही चोरियों पर विराम लग सके।
बाइक से गिरकर घायल हुए बालक की मौत : बांगो थाना क्षेत्र के ग्राम झाबर का मामला ,पुलिस जुटी जांच में