acn18.com मानिकपुर /मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दैहानपारा स्थित सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने नकदी रकम सहित सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली। मकान का ताला तोड़ चोर भीतर घुसे फिर अंदर मौजूद तीन अलमारियों को तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस ने मामले की विवचेना शुरु कर दी है।
मानिकपुर चैकी अंतर्गत दैहानपारा में चोरी की एक घटना सामने आई है। अज्ञात आरोपियों ने सूने मकान का ताला तोड़कर नकदी रकम सहित सोने चादंी के गहनों की चोरी कर ली। बताया जा रहा है,कि घर के सभी सदस्य गांव में आयोजित सगाई समारोह में शामिल होने गए थे और घर की चाबी पड़ोसी को दी थी। सुबह सुबह घर के सदस्य जब वापस लौटे तो उन्हें घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला और मकान के भीतर मौजूद तीनो अलमारियां टूटी हुई थी। घर के सदस्यों ने बताया,कि चोरों ने लाॅकर में रखे करीब 55 हजार रुपयों के साथ ही सोने और चांदी के गहनों की चोरी कर ली है।
चोरी की इस घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलसि मामले की विवेचना कर रही है। देखने वाली बात होगी,कि पुलिस चोरी के इस मामले को कब तक सुलझा पाती है।