Acn18.com.कोरबा में कुसमुंडा थानांतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी स्थित एक मकान को बीती रात आग के हवाले कर दिया गया। चोरी की मंशा से घर में घुसे चोरों के हाथ जब कुछ कीमती सामान नहीं लगा तो उन्होंने घर में आग लगा दी। रात 11 बजे के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। सुबह सुबह जब पार्षद पति सहित अन्य लोगों ने मकान से धुआं उठता देखा तब दमकल विभाग को सूचना दी,जिसके बाद एसईसीएल का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग को पूरी तरह से बुझा दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिती देखी जा रही है। आगजनी की इस घटना में घर पर रखा सारा सामान और जरुरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। जिस मकान को आग के हवाले किया गया उसका नंबर एम 1194 है और उसमें दिनेश नाम का युवक निवास करता है,जो पिछले कुछ दिनों वे वैवाहिक कार्यक्रम से बाहर था। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है,जिसके द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
चोरी के ईरादे से घर में घुसे चोर,कीमती सामान नहीं मिला तो घर को लगा दी आग,पुलिस कर रही है जांच
More Articles Like This
- Advertisement -