acn18.com/ दीपका थाना अंतर्गत गेवरा परियोजना के न्यू एमडी कॉलोनी में चोरी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पकड़े जाने के डर से चोरों ने पथराव कर जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें चोरों को पकड़ने नीचे खड़े पड़ोसी घायल हो गए। घटना में विकास सोनी और घुनू लाल साव घायल हुए, जिनमें से विकास सोनी के सिर में गंभीर चोट आई और उन्हें सिर में आठ टांके लगे है। उनका इलाज एनसीएच अस्पताल गेवरा में जारी है।
घटना रात 2:50 बजे न्यू एमडी कॉलोनी के क्वार्टर नंबर एमडी 797 में घटी। एसईसीएल के रिटायर कर्मचारी वी. एन. शर्मा के घर में चोरी का प्रयास किया गया, जब वे घर पर नहीं थे। पड़ोसियों ने रात घर के भीतर से खटर-पटर की आवाज सुनी और तुरंत अन्य पड़ोसियों को सूचित किया।
घटना में पड़ोसी विकास सोनी और घुनू लाल साव डोज ऑपरेटर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर चोरों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चोरों ने छत पर चढ़कर ईंट और पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में विकास सोनी के सिर और घुनू लाल साव के हाथ ओर पैर में चोटें आईं।
घटना के बाद चोर मोटरसाइकिल से भाग गए। मकान मालिक को सूचित किया गया और लोगों ने चोरों का कृष्णानगर तक पीछा भी किया गया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने के करीब दो घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चोर का वीडियो सामने आया है।
चोरों ने घर के अंदर से सिटकनी बंद कर इत्मीनान से पूरे घर की तलाशी ली और सामान तितर-बितर कर दिया। कॉलोनी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर निवासियों ने चिंता जताई है और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उक्त मामले में दीपका पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने कहा मामले का जल्द पटाक्षेप हो जाएगा और चोर पकड़ में आ जाएंगे